*Prince Pipes & Fittings Ltd* Status *TENTATIVE* Opens On *18-Dec-19* Closed On *20-Dec-19* Face Value Rs. 10 Per Share Issue Size Rs. 500.00 Crs.^ Total Share Issue:2,50,00,000 EQUITY SH. Retail Quota 35% Price Band *RS. 180/- TO 200/-* Retail Discount 0.00 Minimum Lot 75 SHARES Minimum Amount @Cut-off RS. 15,000/- Registrar LINK INTIME Listing On Bse & Nse Retail Lots Avaliable 1,16,667 LOTS Basis Of Allotment 25-Dec-19 Unblocking Asba 26-Dec-19 Credit Of Shares 27-Dec-19 Listing Date 30-Dec-19 All these figures are given on the basis of information available on the Internet. Investigate yourself carefully before investing and consult with your adviser. #TinkerbeLL
चलो कुछ तो समझ आई OFS (PROMOTER)400 करोड से घटा कर 250 करोड NEW ISSUE 200 करोड़ से. बढाकर 250करोड़ श्याद प्राईस बैंड भी कम हो किन्तु मेरा प्रश्न अभी भी है मार्च 2019 के रिज्लट कहाँ है? क्या ANCOR & QIB रिजल्ट नही देखेंगे? तो फिर पब्लिक को क्यों नही
मित्तल जी Pre-IPO Placement: 6,000,000 equity shares (aggregating up to Rs 120 crore) है तो प्राइस तो 200/- रूपए से कम होना मुश्किल दीखता है, वैसे एक दो लोग जो इस कंपनी के जानकार है उनके अनुसार QIB (ANCHOR) की लिस्ट देखने के बाद इसमें इन्वेस्ट किया जा सकता है, इसकी लिस्टिंग ठीक होने का अनुमान बता रहे हैं.
Haan Mittal sir wohi. Typo. Q1FY19 mein (June mein) PAT 90cr hai, compared to 750cr in FY18. Why so much fall or is this quarter seasonal for construction business? And what about peers. Help please.
q1 90cr. whole year previoud 750cr which is about 190cr per quarter. why the drop?
17.4. MITTAL| Link| Bookmark|
December 12, 2019 8:21:31 AM
IPO Mentor (800+ Posts, 1300+ Likes)
भाई जी ,यह रकम करोड नही मिलीयन है।अर्थात 9 करोड एवं 75 करोड।कम्पनी को जब जब पब्लिक से पैसा लेना होता है, रिजल्ट को सुधारा जाता है। जैसा मैने लिखा 2017एवं2018 मे इश्यू लाने की कोशिश की मार्केट खराब हो गया ।वैसे भी इस व्यापार मे कम्पीटीशन बहुत है । कम्पनी ने मार्च 2019 के रिजल्ट नही दिए । 400 करोड का अपना माल और 200 करोड का नया इश्यू । जो 9 माह बाद भी अपने रिजल्ट नही दे पा रहा वह पैसे का क्या करेगा? मुझे तो सब गोल माल लग रहा है। मै ऐसे शेयर से दूरी बना कर रखता हूँ। यदि तीसरे दिन प्रिमियम 30% से अधिक रहे तो लगाए एवं आते ही बेच दे । नफा नुकसान न देखे।
16. KING VINOD| Link| Bookmark|
December 12, 2019 2:03:47 PM
IPO Guru (2500+ Posts, 5400+ Likes)
GMP 37 - 39
15. Eagleye| Link| Bookmark|
December 11, 2019 9:50:55 AM
IPO Guru (6600+ Posts, 22000+ Likes)
Prince Pipes & Fittings IPO - Schedule *(Tentative)*
13th Dec - Announcement of Price Band 17th Dec - Anchor Investors Allotment 18th Dec - Offer Opens 20th Dec - Offer Closes 26th Dec - Finalisation of Basis of Allotment 27th Dec - Unblocking of ASBA Accounts 30th Dec - Credit of Equity Shares to Depository Accounts 31st Dec - Commencement of Trading
भाई लोगो इस कम्पनी ने मार्च 2018 के बाद के अपने रिजल्ट कहि पर भी अपलोड नहीं कर रखे हे और तो और ये कम्पनी आज से ठीक डेड साल पहले भी आईपीओ के लिए DRHP फाइल की थी लेकिन सवाल यही उत्पन होता हे की अभी तक इस कम्पनी ने कुछ भी इनकम अर्जित नहीं करी हे की अपने रिजल्ट रोक रखे हे कुछ बड़ा ही गोल मॉल हे इस आईपीओ में निवेश करने से पहले जरा सोच लेना जरूर दोस्तों ,अब सवाल ये भी हे की सेबी ऐसी कम्पनी को कैसे अनुमति दे देती हे जिसके रिजल्ट बाकि हे , हो सकता हे इस कम्पनी ने वाकई में अचिर आय अर्जित करी हे पीछे कुछ सालो में लेकिन भाई रिजल्ट तो कम से कम जारी किया करो या अपलोड किया करो ताकि निवेशकों के मन में किसी प्रकार की शंका ना हो मेरे को तो यही लगता हे की इस कम्पनी का पाइप कहि जल्दी ही ना शिकुड जाय वैसे सब का अपना अपना मत होता हे क्योकि पैसा उनका हे जय राम जी
11. KING VINOD| Link| Bookmark|
December 12, 2019 9:03:24 AM
IPO Guru (2500+ Posts, 5400+ Likes)
Agar koi Company apna IPO la rhi h to Iske liy Sebi ko ek rule bnana chahiy ki Company apni Audited Finical Data upload kre latest ,kyoki Unaudited and Audited Data m rat din ka fark hota
यह कम्पनी पिछले दो वर्ष से इश्यू लाने की तैयारी कर रही है। नवम्बर 2017 मे सभी तैयारी. हो गई थी (ऐसा इनकी वेव साईट पर पता चलता है) फिर प्राईमरी मार्केट खराब हुआ यह रूक गए होगें। बहती गंगा मे हाथ थो रहे हैँ, पर मुझे लग रहा है पुरा स्नान करने को तैयार हैं।
पहली DRHP 2017 में ही फ़ाइल की थी 700 करोड़ के IPO के लिए, उसके बाद 2018 में नवंबर में रिवाइज्ड DRHP फ़ाइल की 600 करोड़ के लिए। लेकिन दोनों के समय मार्किट कंडीशन ठीक नही रही तो पैर पीछे खींच लिए। अभी सेंसेक्स हाई पर है तो ये लोग फिर से IPO ला रहे हैं।